त्रिभुज के तीनों अन्तः कोणों का योग ज्ञात करना
Free
COURSE DESCRIPTION
चतुर्भुज के चारों अन्तः कोणों का योग 360 होता है एक साधारण प्रयोग के द्वारा सिद्धि करना
CERTIFICATION
- चतुर्भुज के भीतरी कोणो को अन्तः कोण कहते हैं।
- चतुर्भुजके चारों अन्तः कोणों का योग 360 अंश होता है।
LEARNING OUTCOMES
- चतुर्भुज किसे कहते हैं?वह समतल बंद आकृति जो चार रेखाखण्डों से बनी हो, चतुर्भुज कहलाती है|
- एक चतुर्भुज मे चार भुजाएँ, चार शीर्ष व चार कोण होते हैं|
- चतुर्भुज के प्रकार
- आयत
- वर्ग
- समलम्ब
- समान्तर चतुर्भुज
- समचतुर्भुज
- उत्तल चतुर्भुज
- अवतल चतुर्भुज
- आदि
महत्वपूर्ण बिन्दु:-
एक ऐसा चतुर्भुज जिसमे सम्मुख भुजाएँ समान्तर हों, बराबर हों व प्रत्येक कोण 90° का हो, आयत कहलाता है|
सभी वर्ग आयात होते है ।
- आयत का क्षेत्रफल = (लम्बाई x चौड़ाई) *मीटर ²
- आयत का विकर्ण = (√लम्बाई² + चौड़ाई²) *मीटर
- आयत का परिमाप = 2 (लम्बाई + चौड़ाई) *मीटर
वर्ग से संबन्धित सूत्र
- वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा²
- वर्ग का परिमाप = 4 x भुजा
- वर्ग का विकर्ण = भुजा√2
- समान्तर चतुर्भुज (Parallelogram)एक ऐसा चतुर्भुज जिसकी सभी सम्मुख भुजाएँ समान व समान्तर हों तथा सम्मुख कोण समान हों समान्तर चतुर्भुज कहलाता है|
- एक ऐसा चतुर्भुज जिसकी सिर्फ दो विपरीत भुजाएँ समान्तर हों तथा विपरीत भुजाएँ समान्तर न हों एक समलम्ब चतुर्भुज कहलाता है|
- एक ऐसा चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाएँ समान हों, समचतुर्भुज कहलाता हैं|
समलम्ब चतुर्भुज से संबन्धित सूत्र
- समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल = ½ (समान्तर भुजाओं का योग x ऊंचाई)
- ½ (आधार x संगत ऊंचाई)
समान्तर चतुर्भुज से संबन्धित सूत्र
- समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = लम्बाई x चौड़ाई
- समान्तर चतुर्भुज का परिमाप = 2 (लम्बाई + चौड़ाई)
समचतुर्भुज से संबन्धित सूत्र
- समचतुर्भुज का क्षेत्रफल = ½ (विकर्णों का गुणनफल)
- समचतुर्भुज का परिमाप = 4 x भुजा
Course Features
- Duration 60 hours
- Activities Maths
- Class Sizes 50
- Years Old 6 - 18
- Available Seats 40